दुनिया का सबसे कठिन काम है जीना
और उससे भी कठिन उसे, शब्द के अर्थ की तरह
रच कर दिखा पाना।
-भगवत रावत
जीवन को शब्द के अर्थ की तरह रच कर दिखाने वाले, हम सब के प्यारे कवि भगवत रावत नहीं रहे । आज २५ मई २०२१२ को उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली। उनपर लमही पत्रिका ने एक महत्वपूर्ण विशेषांक निकाला था। जिसमें मेरा भी एक आलेख है। इस समय कुछ नया लिखने की मनःस्थिति नहीं बन रही है, इसलिए उन्हें श्रद्धांजलिस्वरूप उसे ही साझा कर रहा हूं। इस आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
....